अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ में भारतीय सेना के वीर सपूत सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में पहले से ही खास चर्चा है और ऋतिक रोशन समेत कई सेलेब्स इसके लिए तारीफ जता चुके हैं। अबअगस्त्य के मामा अभिषेक बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए भांजे के काम की सराहना की है।
अभिषेक बच्चन ने अपने नोट में अगस्त्य को इस ऐतिहासिक किरदार के लिए शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि यह भूमिका न सिर्फ एक बड़ा सम्मान है,बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि अगस्त्य ने देश के एक महान हीरो को वह सम्मान, वीरता और गरिमा दी है, जिसके वे हकदार हैं। अभिषेक ने अगस्त्य को एक ईमानदार अभिनेता बताया और अरुण खेत्रपाल जी के किरदार को निभाने के लिए उनके समर्पण की खुलकर तारीफ की।
फिल्म ‘इक्कीस’ का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर श्रीराम राघवन ने किया है। यह फिल्म सिर्फ युद्ध के मैदान में अरुण खेत्रपाल की बहादुरी ही नहींदिखाती, बल्कि उनकी निजी जिंदगी और मानवीय पहलुओं को भी सामने लाती है। फिल्म में दिवंगत दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अरुण खेत्रपाल के पिताकी भूमिका में नजर आएंगे, जो कहानी को भावनात्मक गहराई देता है।
अभिषेक बच्चन की यह सार्वजनिक तारीफ इस बात को रेखांकित करती है कि अगस्त्य नंदा पर इस किरदार को निभाने की कितनी बड़ी जिम्मेदारी थी।यह फिल्म 1971 के युद्ध में शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की पुण्यतिथि के आसपास रिलीज होकर उन्हें एक सशक्त सिनेमाई श्रद्धांजलि देने का प्रयास करती है।
‘इक्कीस’ 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। थिएटर रन के बाद यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। एक राष्ट्रीय नायक की कहानी, दमदार निर्देशन और अगस्त्य नंदा के करियर के अहम पड़ाव के रूप में यह फिल्म दर्शकों के बीच खास असर छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।