मुंबई, 05 मई, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। सऊदी अरब के अल कासिम इलाके में धूल भरी आंधी ने पूरे शहर अपनी चपेट में ले लिया। इसकी वजह से पूरा आसमान धूल और रेत से ढक गया और विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो गई। यह तूफान इतना भयानक है कि 1500 से 2000 मीटर की ऊंचाई तक धूल की दीवार बन गई। सऊदी नेशनल मेट्रोलॉजिकल सेंटर लोगों को मौसम संबंधी चेतावनियों पर नजर रखने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है। इसके साथ ही जजान, असीर, अल बहा, मक्का, रियाद और अल कासिम के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
आपको बता दें, साल 2018 में भारत के कई उत्तरी राज्यों को भीषण धूल भरी आंधी का सामना करना पड़ा था, जिसमें 120 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जबकि सैकड़ों घायल हो गए थे। राजस्थान में तेज हवाओं की वजह से 8000 से ज्यादा बिजली के खंभे गिर गए थे और सैकड़ों पेड़ उखड़ गए थे, जिससे कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा घायल हो गए थे। वहीं उत्तर प्रदेश में 73 लोगों की मौत हुई थी। सबसे ज्यादा 43 लोगों की मौत आगरा में हुई थी। जबकि उत्तराखंड में चार लोगों की मौत हो हुई थी।