14 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए भारत-पाकिस्तान एशिया कप मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। यह मैच दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के माहौल में हुआ, जिससे यह मुकाबला और भी ज्यादा चर्चाओं में रहा। इस ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा स्टेडियम में मौजूद थे और उन्होंने यह मैच लाइव देखा।
क्या है वायरल दावा?
फेसबुक, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 14 सितंबर को एक वीडियो शेयर करते हुए कुछ यूजर्स ने लिखा, "रोहित शर्मा पहुंचे भारत-पाकिस्तान का मैच देखने दुबई स्टेडियम।" इस दावे के साथ वीडियो को शेयर किया जा रहा है जिसमें रोहित शर्मा स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद लोगों में यह भ्रम फैल गया कि कप्तान रोहित शर्मा वाकई इस अहम मुकाबले को देखने स्टेडियम पहुंचे थे।
फैक्ट चेक: क्या वाकई रोहित शर्मा स्टेडियम में थे?
इस दावे की सत्यता की जांच की गई और वायरल वीडियो की पड़ताल की गई। सबसे पहले वीडियो के एक की-फ्रेम को Google Reverse Image Search की मदद से जांचा गया। इस दौरान पता चला कि यह वीडियो हाल का नहीं है।
जांच के दौरान न्यूज नेशन की एक रिपोर्ट में यही फुटेज मिला, जहां बताया गया कि यह वीडियो मुंबई टी20 लीग के फाइनल का है, जो वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। उस समय रोहित शर्मा वहां बतौर दर्शक पहुंचे थे और कैमरे में कैद हुए थे।
इसके बाद अगली पड़ताल में हमें Rushii नाम के एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर यही वीडियो मिला, जिसे 13 जून 2025 को पोस्ट किया गया था — यानी एशिया कप मैच से करीब तीन महीने पहले।
अंत में, दोनों वीडियो की बारीकी से तुलना करने पर पाया गया कि वायरल वीडियो और 13 जून को पोस्ट किए गए वीडियो में कोई अंतर नहीं है। इससे स्पष्ट होता है कि वीडियो को हालिया भारत-पाकिस्तान मुकाबले से जोड़कर भ्रामक दावा फैलाया जा रहा है।